जिसकी लाठी उसकी भैंस" की तर्ज पर हरपालपुर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने किया काम! तहसीलदार की सूझबूझ व कलेक्टर, एसपी एवम् एसडीएम के प्रत्यक्ष हस्तक्षेप से मिला पीड़ित को न्याय

 


"जिसकी लाठी उसकी भैंस" की तर्ज पर हरपालपुर थाना  प्रभारी और उनकी टीम ने किया काम! तहसीलदार की सूझबूझ व कलेक्टर, एसपी एवम् एसडीएम के प्रत्यक्ष हस्तक्षेप से मिला पीड़ित को न्याय।



छतरपुर नौगांव हरपालपुर (सरसेड) 03/05/2024


मध्यप्रदेश   छतरपुर नौगांव हरपालपुर (सरसेड) के निवासी अमित गुप्ता पिता देवचरण गुप्ता ने बताया कि मेरी भूमि खसरा नंबर 4405/2/1 रकवा 0.050 हेक्टेयर स्थित मौजा सरसेड पर जमना प्रसाद यादव ने विगत 13 वर्षों से जबरन कब्जा कर रखा था। जिसके कारण मैंने न्यालाय के दरवाजे खड़कड़ाए और माननीय न्यालाल ने इस भूमि पर मेरा स्वामित्व पाया। अजय यादव जो कि वार्ड नंबर 1 से पार्षद हैं। उन्होंने पीड़ित को प्रताड़ित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को अपना रिश्तेदार बताकर आवेदक अमित गुप्ता को स्थानीय बाहुबल से डराया धमकाया व मौके पर प्रशासन द्वारा कब्जा वापिस न लिया जा सके इस हेतु लोकल लोगो को इकट्ठा किया।



हरपाल पुर थाना प्रभारी आर के साहू जी ने तत्परता से आवेदक की समय पर वांछित   मदद नहीं की, व चौकी प्रभारी का आने की प्रतीक्षा का कारण बताया। इसके बाद स्वयं तहसीलदार महोदय थाने में पुलिस बल के लिए कई घंटे इंतजार करते रहे लेकिन पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिला। लेकिन छतरपुर कलेल्टर श्री संदीप जी आर व एसडीएम विषा बाधवानी के सार्थक प्रयास से व तहसीलदार महोदय ने मौके पर उपस्थित अपर्याप्त पुलिस बल जिनमें कुल 4 कांस्टेबल और 2 महिला पुलिस कर्मी भी थी, को लेकर कब्जा छुड़वाया। अभी भी पीड़ित को पूर्ण कब्जा नहीं मिला है, एसडीएम महोदय की मध्यस्थता से कुछ समय के लिए अनावेदक को थोड़ी जगह पर कब्जा खाली करने की 2 दिन की आपसी सहमति से मोहलत दी गई है। इसमें अनावेदक ने २ दिन बाद कब्जा जाली लगाकर बापिस देने का वादा किया है।

टिप्पणियाँ